ग्राम सुरक्षा समिति मीटिंग के संदर्भ में बैठक की गई

39

            

श्रावस्ती।रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा-निर्देशन में ‘एफ’ समवाय गुज्जरगुरी  के कार्यक्षेत्र  के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घोलिया कला में श्री पंचानन महाजन (सहायक कमांडेंट) की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन  किया गया l जिसमे ग्राम पंचायत  घोलिया कला के नजदीकी गांव ओरिपुरवा के प्रधान श्री केशव राम विश्कर्मा व  अन्य ग्रामीण बैठक में शामिल हुए । सर्वप्रथम श्री पंचानन महाजन (सहायक कमांडेंट) के द्वारा  सभी ग्रामीणों का स्वागत किया गया और बैठक को आरंभ किया गया । इस बैठक के दौरान सशस्त्र सीमा बल तथा ग्रामीणों के ओर से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई।       
      
1. स. सी. बल. द्वारा साइबर क्राइम के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया तथा टोल फ्री नंबर 1930 सहायता केन्द्र के बारे में बताया गया।
2. आस पास में होने वाली तस्करी की खबर आदान प्रदान करने की सलाह दी गई ।
3. गांव के युवा पीढ़ी को पढ़ाई तथा भर्ती से सबंधित जानकारी और नशीली पदार्थो से दूर रहने की सलाह दी गई ।
4. अपने आस-पास की साफ सफाई तथा शौचालय का उपयोग करने के बारे में लोगो को जागरूक किया गया ।

ग्राम प्रधान तथा गांव के लोगो द्वारा निम्न बिंदु को बताया गया
     1. गांव में नेटवर्क की समस्या का निवारण किया जाए ।
     2. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाय जिससे स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निवारण हो सके ।
3.   हेल्थ केयर सेंटर सिरसिया में है सिरसिया के लिए रोड कैंक्टीविटी ना होने के कारण स्वास्थ एम्बुलेंस नही पहुंच पाती है । जिसके कारण गांवों वालो को काफी समस्या होती है । इसका समाधान किया जाए ।


इसी के साथ ग्राम सुरक्षा समिति बैठक को सूक्ष्म जलपान के साथ समापन किया गया साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया गया कि हम आपकी समस्या का निवारण जल्द से जल्द करवाने की कोशिश करेंगे और आपकी समस्या का निवारण शीघ्र ही किया जाएगा ।बैठक में  सहायक उप निरीक्षक प्रफुल्ल चेंगमई, अन्य 10 एस.एस.बी बल कार्मिक  तथा लगभग 28 ग्रामीण उपस्थित रहे ।