बस्ती में BMW की टक्कर से बावर्ची की मौत: आरोपी पिता-पुत्र फरार, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

153

रिपोर्ट – सुशील शर्मा / बस्ती में एक बीएमडब्ल्यू कार से कुचल कर एक बाबर्ची की मौत हो गई। यह दुर्घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के करतार टाकिज के समीप हुई।

मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि युवक ने जानबूझकर उनके पति को कुचला। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

आइए जानते हैं पूरा मामला…

मृतक रामलाल गुप्ता की पत्नी,​​​​​​ ज्ञानती देवी ने बताया कि उनके पति खाना बनाने का काम करते थे। गुरुवार को दोपहर में घर लौटने के बाद वह थोड़ी देर घूमने निकले। जब वह गली में खड़े थे, तभी एक स्थानीय युवक अपनी कार लेकर आया और उन्हें जानबूझकर कुचल दिया। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ज्ञानती का दावा है कि घटना के समय आरोपी का पिता भी कार में था। परिजनों के अनुसार, दोनों आरोपी पिता-पुत्र रसूखदार हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।

चार बच्चों का भविष्य अंधकार में

ज्ञानती देवी ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं। इनमें से दो बेटियां और दो छोटे बेटे हैं। उनके पति की कमाई पर ही परिवार का गुजारा चलता था। अब पिता का साया उठ जाने से बच्चों का भविष्य अंधकार में है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर, सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )