बस्ती: बीएमडब्ल्यू कार से बावर्ची को रौंदने वाला गिरफ्तार: BMW कार भी बरामद, परिजनों ने कार्रवाई को लेकर किया था प्रदर्शन

138

बस्ती में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित करतार टॉकीज के पास एक गली में बीएमडब्ल्यू कार से बावर्ची को रौंदने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने बावर्ची को रौंदा था। परिवार युवक की गिरफ्तारी को लेकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया था, जिसके चलते पुलिस काफी दबाव में थी।


थाना क्षेत्र के करतार टाॅकीज के पास रहने वाले वाले रामलाल गुप्ता गुरुवार को बाहर से घर लौटे थे, परिजनों के मुताबिक वे घर से कुछ देर बाद घूमने के लिए निकले, जब वह गली में खड़े थे तो इसी बीच भाजपा नेता बब्बू खान का बेटा हनी उर्फ अजमतुल्लाह अपनी बीएमडब्लू कार से आया और उसने जानबूझकर रामलाल को अपनी कार से कुचल दिया, जिसके बाद से वह फरार हो गया।

पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की दोपहर मृतक के परिजन गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र हो गए थे। उन्होंने मालवीय मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया।

इसके बाद पुलिस ने मामले में प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी। इंस्पेक्टर कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बीएमडब्लू कार भी बरामद कर ली गई है। कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )