पराली जलाते समय पास के खड़ी फसल में पकड़ी आग फसल जलकर हुई खाक*

313

 

महराजगंज: विकास खण्ड सिसवा के ग्राम सभा सेमरी के सिवान में शुक्रवार को पराली जलाते समय एक किसान की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। शुक्रवार को गांव का ही एक किसान अपने खेत की पराली जला रहा था अचानक आग बेकाबू हो गई और बगल के खेत में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। लोग सूचना पाकर जब तक आग बुझाने की कोशिश करते तब तक बगल के खेत के सेमरी निवासी झिन्नू का लगभग बीस डिस्मिल खेत की फसल जलकर राख में तब्दील हो गई। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मौके का जायजा लिया।ततपश्चात हल्का लेखपाल संदीप मद्धेशिया मौका का मुआयना कर जल्द ही उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।आपको बतादें अभी बुधवार को अधिसूचित नियमों में स्पष्ट किया गया है कि दो एकड़ से कम कृषि भूमि वाले किसानों को पराली जलाते हुए पाए जाने पर प्रति घटना 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।पर्यावरण मंत्रालय ने जुर्माने की राशि को दोगुना कर दिया है, जो अब 5,000 रुपये से शुरू होकर 30,000 रुपये तक होगी। यह फैसला पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए लिया गया है।