बस्ती: हत्या के आरोप में 20 माह बाद 5 पर मुकदमा: फरवरी 2023 में मिला था लापता युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

94

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के फूलडीह गांव में 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत के मामले में 20 महीने बाद 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच में तेज कर दी है। एसएचओ विजय कुमार दुबे ने शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले से जुड़े सभी लोगों के बयान दर्ज किए।


आरोपियों में फूलडीह निवासी अजय यादव व हरिशंकर यादव, जमौलिया निवासी सुनील यादव, अंकवारा निवासी पिंटू चौहान और विक्रमजोत निवासी रामजीत यादव उर्फ जीतू यादव शामिल हैं। एसएचओ विजय कुमार दुबे ने बताया कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आइए जानते हैं पूरा मामला…

फूलडीह गांव में शत्रुघ्न यादव और निशा पत्नी पप्पू के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विक्रमजोत से बाघानाला संपर्क मार्ग पर शत्रुघ्न यादव ने दो विस्वा जमीन बैनामा लिया था, जिसके बगल में निशा का मकान है। सड़क किनारे जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई थी। कई बार पैमाइश के बाद भी सहमति नहीं बन सकी। निशा ने 24 जनवरी 2023 को शत्रुघ्न और उनके बेटों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।

लापता युवक का दो दिन बाद मिला था शव

निशा का 32 वर्षीय देवर काली प्रसाद उर्फ ढेलचू 10 फरवरी 2023 को अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। 12 फरवरी को उसका शव सरयू नदी के सहजौरा माझा में रेत पर मिला। निशा ने इसे साजिशन हत्या बताते हुए पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद निशा ने न्यायालय की शरण ली।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )