शिवराज सिंह को मिला जन समर्थन, बने उचित दर विक्रेता

92

खुली बैठक का आयोजन कर हुआ कोटे का चयन

संतोष मिश्रा
बहराइच। सीमावर्ती विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत जैतापुर में कोटे का चुनाव ग्राम प्रधान निशा सिंह की अध्यक्षता में खुली बैठक कर सम्पन्न हुआ। इस दौरान छः प्रतियाशियो धर्मेन्द्र वर्मा, भूपेंद्र सिंह, आदिति एसएचजी, शिवराज सिंह, शिवपाल सिंह, संजू पाण्डेय ने अपना आवेदन दाखिल किया। तत्पश्चात धर्मेन्द्र वर्मा व भूपेंद्र सिंह ने अपना आवेदन पत्र वापास ले लिया गया। जबकि आदिति एसएचजी की कागज की पूर्ति न होने के कारण आवेदन अधिकारियों द्वारा निरस्त कर दिया गया। तत्पश्चात अधिकारियों द्वारा अलग- अलग प्रतियाशियो के लोगो की गिनती की गई। इस दौरान आवेदक शिवपाल सिंह की तरफ केवल 11 ग्रामीण मौजूद रहे, जबकि आवेदक संजू पाण्डेय की तरफ कुल प्रतियाशी सहित आठ ग्रामीण मौजूद रहे। आवेदक शिवराज सिंह की तरफ कुल 615 ग्रामीण मौजूद रहे। कुल गणना के बाद उपस्थिति चुनाव अधिकारियों द्वारा कोटा प्रस्ताव का चयन शिवराज सिंह के पक्ष में बनाये जाने की घोषणा के साथ प्रस्ताव लिखकर समस्त अधिकारियों एवं प्रधान द्वारा हस्ताक्षर कर शिवराज सिंह को विजयी घोषित किया गया। प्रस्ताव को अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही गयी। जिससे शिवराज सिंह को उचित दर विक्रेता का लाइसेन्स निर्गत किया जा सके। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज राहुल पाण्डेय, नायाब तहसीलदार शैलेश कुमार, एडीओ आइएसबी हरिओम मिश्रा, एडीओ पंचायत नवाबगंज विकास अवस्थी, एडीओ कॉपरेटिव सर्वेश कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बहराईच दिनेश चन्द्र मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक नवाबगंज नितिन पटेल, पूर्ति निरीक्षक शिवपुर विजियांत कुमार, ग्रामपंचायत अधिकारी जैतापुर आनंद विक्रम सहित रुपईडीहा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे।