बस्ती:गाटा व चकरोड की जमीन पर दबंगों ने कर रखा है कब्जा, रास्ते की चालू करने पर होते है मारपीट पर आमदा

154

ब्रेकिंग न्यूज बस्ती

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए के लिए दे चुके हैं आदेश,

कुछ माह पूर्व जनपद देवरिया में हुई घटना को लेकर अधिकारियों को मिले थे दिशा निर्देश,ऐसी घटना का न हो पुनरावृति,


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद भी सरकारी जमीनों पर दबंग किए हैं कब्जा,

विपक्षी पहले भी दबंगई के बल पर कई अन्य लोगों को कर चुके हैं परेशान,रास्ते की जमीन पर कर चुके निर्माण,

कभी नाली, कभी गाटा नंबर,तो कभी चकरोड पर आए दिन करते ही कब्जा,लगातार लगाते हैं थाना का चक्कर,

भ्रष्टाचारियों के रसूख के बल पर राजस्व टीम हुई है नतमस्तक, पैमाइश करने से लोगों को लग रहा है डर,

दबंग के आगे बेबस है रुधौली की पुलिस व प्रशासन, दर-दर भटक रहे पीड़ित,

गाटा व चकरोड की जमीन पर दबंगों ने कर रखा है कब्जा, रास्ते की चालू करने पर होते है मारपीट पर आमदा,

तहसील दिवस,आइजीआरएस, सहित उन उच्च अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही,

पीड़ित आज फिर ग्रामीणों के साथ एसडीएम को दिया ज्ञापन,कार्यवाही न होने पर करेंगे रास्ता जाम,

फिर भी नहीं सुना गया तो आत्मदाह जाकर देंगे अपनी जान, पैसे के बल पर दबंग कर रहे हैं रास्ते पर कब्जा,

मारपीट व जान बचाने हेतु रूधौली पुलिस सहित उपजिलाधिकारी को दिया था शिकायती पत्र,

पूरा मामला बस्ती जनपद की रुधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छिताही खुर्द का