मुंबई में बदलापुर जैसी वारदात, स्कूल के बेसमेंट में 3 बच्चियों से छेड़छाड़, लिफ्ट ठीक करने आया था आरोपी

73

Mumbai Crime News: मुंबई के एक नामी स्कूल में छात्राओं के साथ गलत हरकत किए जाने का मामला सामने आने के बाद माता-पिता ने शिकायत की तो स्कूल ने उनपर पुलिस के पास ना जाने का दबाव बनाया.

मुंबई के एक स्कूल में ‘बदलापुर’ जैसी घटना हुई है. यहां तीन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. लिफ्ट मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारी ने लड़कियों से छेड़छाड़ की. स्कूल के बेसमेंट में योग सिख रहे लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. लड़कियों की गवाही के बाद मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शिकायत की, लेकिन स्कूल ने मामले में सहयोग नहीं किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भांडुप इलाके में स्थित नामी स्कूल में तीन छोटी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. 27 नवंबर की सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे के बीच की घटना बताई जा रही है. स्कूल के बेसमेंट में एक 10 साल और दो 11-11 साल की लड़कियां योग सीख रही थीं. इस दौरान स्कूल में लिफ्ट के मरम्मत करने आए कर्मचारी पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं.

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

बच्चियों ने टीचर से शिकायत की और अपने माता-पिता को भी घटना के बारे में बताया. बेसमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच से मामले का खुलासा हुआ, जिसमें आरोपी लड़कियों को गलत तरीके से छूते हुए नजर आ रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर खत्म होती है. लेकिन, लिफ्ट मरम्मत करने वाला व्यक्ति बेसमेंट में पर्दे के पीछे छिपा नजर आया.



स्कूल ने पुलिस के पास न जाने का बनाया दबाव

शिकायत के आधार पर भांडुप पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. भारतीय न्याय संहिता 74, 78 और POCSO एक्ट की धारा 8 और 12 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम गोपाल गौडा है, जिसकी उम्र 27 साल है. पीड़ित लड़कियों के परिजनों का कहना है कि पुलिस तक नहीं जाने के लिए उनपर स्कूल टीचर की ओर से दबाव बनाया गया. जब परिजन स्कूल पहुंचकर आरोपी और CCTV देखने की बात कहने लगे तो उन्हें सहयोग नहीं किया गया.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…