02 वारंटी गिरफ्तार

141

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश तथा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा श्री सन्तोष कुमार व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री आलोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण/निर्देशन में प्र0नि0 श्री राजकुमार सरोज थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती मय हमराह द्वारा थाना सिरसिया के मु0न0 634/18 धारा- 60(2) Ex Act थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी खुड़भुड पुत्र मंशाराम नि0 ग्राम चिड़िमार पुरवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में थाना गिलौला से वरिष्ठ उ0नि0 श्री रमेश सिंह थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती मय पुलिस टीम द्वारा थाना गिलौला के मु0नं0 525/16 धारा 4/25 आमर्स एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी वारंटी दिनेश तिवारी पुत्र सत्यनरायण निवासी डिकरा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार वारंटीगण का नाम व पता
1. खुड़भुड पुत्र मंशाराम नि0 ग्राम चिड़िमार पुरवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
2.दिनेश तिवारी पुत्र सत्यनरायण निवासी डिकरा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती