बस्ती: कमरे में फांसी लगाकर किशोरी ने दी जान:रुधौली में फंदे से लटकता शव मिला, परिजन मौके पर नहीं थे

415

बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के अठदेउरा गांव में शनिवार को सोलह वर्षीय किशोरी ने कमरे के अंदर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव निवासी राजेश कुमार निषाद मुंबई में मेहनत-मजदूरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी, दो बेटे और 16 वर्षीय पुत्री अनुराधा रहती थी। शनिवार सुबह अनुराधा की मां आंगन में नहाने गई थीं। बड़ा भाई विनय खेत देखने और छोटा भाई विपुल कोचिंग गया हुआ था। इस दौरान अनुराधा घर पर अकेली थी।

मां के नहाने के दौरान अनुराधा ने कमरे के पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। नहाने के बाद जब मां ने कमरे की खिड़की से आवाज लगाई और अंदर झांका तो अनुराधा को फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भारी भीड़ जुट गई।




पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान परिजन शव को नीचे उतार चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।




घर में पसरा मातम

अनुराधा की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। पिता राजेश कुमार, जो मुंबई में काम करते हैं, को घटना की सूचना दी गई है। गांव में भी घटना को लेकर गमगीन माहौल है। परिजन और ग्रामीण घटना के पीछे के कारणों को लेकर अटकलें लगा रहे हैं।

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें