पालघर में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद

147

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मानिकपुर पुलिस ने रास्ता पूछने के बहाने नागरिकों पर हमला करने, सोने के आभूषण छीनने और मोटरसाइकिल पर भागने में शामिल एक कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है.



गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने तीन अपराध करना कबूल किया है.
पुलिस ने वसई के वलिव और मानिकपुर पुलिस थानों में दर्ज मामलों से 1,09,280 रुपये मूल्य की चोरी की वस्तुएं जब्त की हैं.

वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय जोन 2 के मीरा-भयंदर की पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चौगुले-श्रृंगी के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्धों के खिलाफ गुजरात और मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों में आठ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दोनों आरोपियों की पहचान गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर निवासी कनुभाई उर्फ ​​कन्हैया रामभाई सोलंकी (45) और वसई के पोमन सस्तिकर पाड़ा निवासी मोहम्मद शरीफ फरीद खान (55) के रूप में हुई है. सोलंकी के खिलाफ अहमदाबाद के खड़िया, पालड़ी, घाटलोदिया, सूरत के उमरा और साबरकांठा के हिम्मतनगर सिटी और बयाद में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. खान के खिलाफ मुंबई के बांद्रा और सूरत के उमरा में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपियों ने कल्याण के वालिव, मानिकपुर और महात्मा फुले चौक पुलिस थानों में दर्ज अपराधों को कबूल किया है.

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें