नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जारी हमलों के बीच एक भारतीय मुस्लिम ने वहां पर जमकर गदर काटा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय मुस्लिम स्कॉलर मौलाना साद और उनके समर्थकों ने बांग्लादेश के टोंगी कस्बे में खूब हंगामा किया है। यहां इज्तिमा के आयोजन को लेकर मौलाना साद के समर्थकों ने बांग्लादेशी मौलाना जुबैर और समर्थकों को खूब पीटा है। इस पिटाई में 4 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

जानें पूरा मामला

बांग्लादेश पुलिस ने बताया कि मौलाना साद के समर्थक, जिन्हें सादपंथी कहा जाता है वो टोंगी मैदान में 5 के लिए इज्तिमा आयोजित करना चाहते थे। इस दौरान मौलाना जुबैर के समर्थक उन्हें इज्तिमा से रोका। जुबैर समर्थकों ने मौलाना साद के इज्तिमा से पहले ही पूरे मैदान पर कब्जा कर लिया। इसके बाद दूसरे दिन सुबह जब मौलाना साद अपने समर्थकों के साथ मैदान में पहुंचे तो दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई। इस दौरान साद समर्थकों ने जुबैर के समर्थकों की खूब पिटाई कर दी।

भारतीय एजेंट बताया

जुबैर के समर्थकों का आरोप है कि मौलाना साद भारत के एजेंट हैं। उनका कहना है कि साद यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए लोगों का समर्थन जुटा रहे थे। जुबैर समर्थकों ने कहा कि साद भारत के इशारे पर बांग्लादेश में शेख हसीना के लिए फिर से माहौल बना रहे थे। बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद जुबैर के समर्थक लगातार मौलाना साद के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

गृह मंत्री ये कहा

वहीं, इस मामले पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में गृह मंत्री जहांगीर आलम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों की मौत का केस दर्ज कर लिया है। मारपीट में घायल हुए लोगों का ढाका के मेडिकल कॉलेज में इलाज चर रहा है। प्रशासन ने हिंसा वाले पूरे इलाके में धारा-144 लागू कर दी है। गृह मंत्री ने कहा कि हम इस मामले में जांच कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।