देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील सभागार पयागपुर जनपद बहराइच व तहसील सभागार इकौना जनपद श्रावस्ती में जनसुनवाई कर शिकायतों का निस्तारण कराया गया।

74

 पीसीएस प्री परी़क्षा-2024 के परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण।

पुलिस लाइन सभागार जनपद श्रावस्ती में की गई अपराध गोष्ठी।

गोंडा/श्रावस्ती। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक द्वारा तहसील सभागार पयागपुर जनपद बहराइच व तहसील सभागार इकौना जनपद श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती के साथ जनसुनवाई कर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्रों में कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा पीसीएस प्री- परीक्षा 2024 के त्रुटिहीन आयोजन हेतु परीक्षा केंद्र श्री अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा और जगतजीत इंटर कालेज इकौना जनपद श्रावस्ती का निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम, कक्षों आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों/आयोजकों को परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात डीआईजी श्री अमित पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती के साथ जनपद में अपराधों की रोकथाम, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन सभागार जनपद श्रावस्ती में गोष्ठी की गई। इस गोष्ठी में विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही,अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय एवं निष्कर्षण पर पूर्ण रूप से रोकथाम, फुट पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी। थाना क्षेत्र के कस्बों/बाजारों में अतिक्रमण हटाए जाने तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों,भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने,थाना स्तर पर जनशिकायतों का शत प्रतिशत अंकन तथा प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।इस अवसर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।