मिशन शक्ति फेज-5: महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता का संकल्प”

82

श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश सरकार के “मिशन शक्ति फेज-5” के तहत श्रावस्ती पुलिस द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, सशक्तिकरण और साइबर अपराधों से बचाव हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में मिशन शक्ति टीमों ने प्रमुख बाजारों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों और गांवों में महिलाओं को सरकारी योजनाओं (कन्या सुमंगला योजना, उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आदि) और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 181, 1930) की जानकारी दी।
जिसके क्रम में थाना हरदत्त नगर गिरन्ट के ग्राम कस्बा गिरांट उ0 नि0 श्री फत्ते बहादुर महिला आरक्षी साधना व शक्ति मोबाइल टीम द्वारा थाना हरदत्त नगर गिरांट के ग्राम जयपत्तर पुरवा रिमुनिया में महिला आरक्षी सरिता जायसवाल आदि अन्य बीट अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए महिलाओं और बालिकाओं को बताया गया कि ऑनलाइन ठगी, छेड़छाड़, फेक प्रोफाइल और साइबर स्टॉकिंग से बचने के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग करें। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने, मजबूत पासवर्ड रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी गई।साथ ही महिलाओं से जुड़े अपराधों पर कार्रवाई के लिए निम्न विशेष अभियानों के बारे में भी जानकारी दी गई –
ऑपरेशन गरुड़ साइबर अपराधों का निस्तारण और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता
ऑपरेशन शील्ड: एसिड की अवैध बिक्री पर रोक
ऑपरेशन बचपन: बाल श्रम व बाल विवाह के विरुद्ध
ऑपरेशन मजनू: मनचलों पर कार्यवाही ऑपरेशन नशा मुक्ति: मादक पदार्थों के विरुद्ध
90 दिनों तक चलने वाला यह अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके प्रति अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है।