जेब पर पड़ेगा भारी असर, जानें चावल से लेकर होटल रेस्टोरेंट तक क्या-क्या हुआ महंगा और सस्ता?

79

नई दिल्ली: राजस्थान के जैसलमेर में कल जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की.  इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल और रेस्तरां में बिकने वाले रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न को टैक्स के दायरे में लाया गया.

क्या हुआ सस्ता और महंगा?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कई चीजों पर जीएसटी दरें बढ़ाई गईं, जबकि कुछ चीजों पर जीएसटी दरें कम करने का फैसला टाल दिया गया. आइए जानते हैं केंद्रीय वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री के कार्यकाल में कौन सी चीजें सस्ती और महंगी हुईं।

1. होटल और रेस्टोरेंट पर 18% GST बरकरार है

2. ऑनलाइन गेमिंग पर फिलहाल कोई GST नहीं

3. एसीसी ब्लॉक (50 % से अधिक फ्लाई ऐश वाले) पर अब 12 % GST मीडिया रिपोर्ट के द्वारा बताया जा रहा है की

4. काली मिर्च और किशमिश (किसान द्वारा आपूर्ति पर) पर कोई GST नहीं

5. पुरानी EV (सेकंड हैंड) पर जीरो प्रतिशत

6. नमक और मसालों के साथ तैयार पॉपकॉर्न पर 5% GST

7. पैकेज्ड और लेबल वाले पॉपकॉर्न पर 12% GST

8. कारमेल पॉपकॉर्न पर 18% GST

9. Swiggy और Zomato जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर टैक्स दरों पर फैसला टला

10. मुआवजा उपकर पर कोई समय सीमा नहीं और दरों को तर्कसंगत बनाने पर निर्णय स्थगित

11. बीमा प्रीमियम पर टैक्स कटौती का फैसला टला

12. जेट ईंधन (ATF) को GST के दायरे में लाने पर कोई सहमति नहीं बनी

13. बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा उधारकर्ताओं पर लगाए गए दंडात्मक शुल्क पर कोई GST देय नहीं होगा

14. प्री-पैकेज्ड और लेबल वाले सामानों की परिभाषा में संशोधन की सिफारिश की गई

15. फोर्टिफाइड चावल की दरें 5% तक कम कर दी गई हैं. जीन थेरेपी को पूरी तरह से छूट दे दी गई है.