बस्ती में युवक की हत्या: मामूली बात पर पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से किया हमला, मां की हालत गंभीर

110

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र स्थित सिगही गांव में मामूली कहासुनी होने पर पट्टीदारों में ऐसी लाठियां चटकी कि एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि इलाज के दौरान उसके बेटे की जिला अस्पला में मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने परिजनों से पूछताछ की और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया, ताकि दोबारा किसी तरह की घटना न हो।

शराब पीकर शुरू हुई कहासुनी

ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की देर रात सुभाष चंद्र (30) घर के बाहर बैठे थे, उनके साथ उनके पट्टीदार भी थे, बताया कि जा रहा है कि इन लोगों ने शराब भी पी रखी थी, मामूली कहासुनी से शुरू हुई बात इतनी बढ़ गई कि पट्टीदारों ने इन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, बीच बचाव करने आई वृद्ध मां पार्वती को भी नहीं छोड़ा, इनके भी सिर पर डंडे से गंभीर प्रहार कर घायल कर दिया गया, घटना के बाद परिजन आनन फानन में उन्हें सीएचसी गायघाट ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान सुभाश चंद्र की मौत हो गई, जबकि उनकी मां पार्वती की हालत गंभीर बनी हुई है।

बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया

सुभाष चंद्र अपना खुद का मकान बनवाकर रहते थे, इनके दो बच्चे हैं और ये मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। पिता का पहले ही मौत हो चुकी है, मां कभी इनके पास तो कभी अपने दूसरे बेटे के पास रहती थी। सुभाष की मौत के बाद दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठा गया, वहीं पत्नी के मांग का सिंदूर भी छिन गया।