बिहार में जुबिन नौटियाल को देखने के लिए मचा हंगामा, टूटी कुर्सियां, पुलिस रही बेबस
भीड़ ने की तोड़फोड़
जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति देखने पहुंचे दर्शकों ने कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां तोड़ दीं और पंडाल की क्षमता से अधिक भीड़ के कारण लोग पुलिस वॉच टावर और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों पर चढ़ गए। वहीं देखते ही देखते स्थिति इतनी खराब हो गई कि सुरक्षा में तैनात पुलिस बल पूरी तरह असहाय नजर आया। बैरिकेडिंग और साउंड सिस्टम पर भी लोगों का कब्जा हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया, क्योंकि स्थिति बिगड़ने की आशंका थी।
ग्रामीण विकास मंत्री किया आयोजन
तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया था। राजगीर महोत्सव हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें कई बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। इस बार भी महोत्सव में बॉलीवुड के मशहूर गायकों को बुलाया गया है। महोत्सव के दूसरे दिन, 22 दिसंबर यानी आज अरुणिता और पवनदीप अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि 23 दिसंबर को लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर परफॉर्म करेंगी।
शनिवार को हुई घटनाओं ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रभावी योजना नजर नहीं आई। पंडाल की क्षमता से अधिक दर्शकों के पहुंचने से अव्यवस्था फैली और पुलिस बल स्थिति को संभालने में नाकाम साबित हुआ।