बारातियों ने लूट लिया डोसा, शर्म की हदें पार, बनाने वाला हुआ परेशान, वीडियो वायरल

158

नई दिल्ली: शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी में आए मेहमानों का हैरान कर देने वाला व्यवहार दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में आए मेहमान फूड स्टॉल के पास खड़े हैं, जहां एक डोसा बनाने वाली कंपनी डोसा बना रही है. स्टॉल पर काफी भीड़ थी और कैमरे का फोकस भी वहीं था, लेकिन जैसे ही डोसा तवे पर रखा गया तो बारातियों में खाने की होड़ मच गई. फ्रेम में कैद निम्नलिखित दृश्य को देखकर किसी की भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.




डोसा पका भी नहीं था
ध्यान खींचने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि डोसा अभी पका भी नहीं था और शादी में आए मेहमान उसे चुराने की कोशिश करने लगे. डोसा बनाने वाले के लिए ये स्थिति बहुत अजीब थी. वह देखता रह गया क्योंकि बाराती पके हुए डोसे की जगह कच्चा डोसा छीनने में व्यस्त थे। उनके बीच इतनी हाथापाई हुई कि डोसा बनाने वाले का ध्यान पूरी तरह से भटक गया और वह घबराया हुआ नजर आया. इस वीडियो में शादी में आए मेहमानों का ये अजीब व्यवहार हर किसी को हैरान कर रहा है.




माहौल खराब होता है
सोशल मीडिया पर जब लोगों ने यह वीडियो देखा तो प्रतिक्रियाएं आने लगीं. शादी में आए मेहमानों का ये बर्ताव देखकर कुछ लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने मजाक करते हुए लिखा, ‘मैंने पहली बार किसी शादी में ऐसा नजारा देखा है। वहीं कुछ ने इस घटना को शर्मनाक बताया और लिखा कि इस तरह की लूटपाट से माहौल खराब होता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग शादी में आए मेहमानों की हरकत पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस मजेदार वीडियो को Viral_ka_tadka नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.