अकील ने बउआ बन कर तलाकशुदा हिंदू महिला को फँसाया, रेप के बाद बनाई अश्लील वीडियो: सच खुलने पर धर्मांतरण का दबाव, 5 लाख रूपयों की भी माँग

46

उत्तर प्रदेश के कानपुर से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ अकील ने बउआ बन कर एक तलाकशुदा हिन्दू महिला को प्यार के जाल में फँसा लिया। अकील पहले से शादीशुदा था जिसने खुद को कुँवारा बता कर मेलजोल बढ़ाई थी। पीड़िता के साथ रेप किया गया और उसे इस्लाम कबूल करने का भी दबाव मिला। आपत्तिजनक वीडियो दिखा कर पीड़िता से पैसे भी ठगे गए। पुलिस पर भी कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया गया है। मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कानपुर के दादानगर इलाके का है। यहाँ की एक फैक्ट्री में बर्रा इलाके की रहने वाली तलाकशुदा पीड़िता काम करती थी। इसी फैक्ट्री में ठेकेदार अकील भी काम करता था। अकील पहले से शादीशुदा था लेकिन उसने खुद को कुँआरा बताया। आरोपित ने खुद को बउआ बता कर पीड़िता से जान-पहचान बढ़ा ली। बउआ बने अकील ने पीड़िता से शादी का वादा किया और कई बार विरोध के बावजूद शारीरिक संबंध बनाए।

अकील पीड़िता को कई होटलों में ले गया। यहाँ उसने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना डालीं। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई। तब अकील ने पीड़िता का एबॉर्शन करवा दिया। इसी बीच पीड़िता को अकील के शादीशुदा और मुस्लिम होने की भनक लगी। जब पीड़िता ने अकील से इस बावत सवाल पूछा तो उसे भी इस्लाम कबूल करने का दबाव दिया जाने लगा। जब पीड़िता ने धर्मान्तरण से इंकार कर दिया तो आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दिखा ब्लैकमेलिंग की जाने लगी…….”