खंड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग का भव्य आयोजन,खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

109

जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा तहसील के पीएम श्री विद्यालय परिसर में खंड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का सफल आयोजन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, श्रावस्ती के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अतुल कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत हरीश जायसवाल गांधी और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला कमांडेंट पीआरडी आर.एल. पांडेय थे। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि इस आयोजन ने युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने का महत्वपूर्ण कार्य किया। ग्रामीण स्तर पर टीम भावना, अनुशासन और खेल कौशल को प्रोत्साहित करने वाला यह कार्यक्रम खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ। ब्लॉक कमांडर पीआरडी जमुनहा बाबू राम पाठक की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। खेलों का शुभारंभ 100 मीटर दौड़ में फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अशरफ अहमद प्रथम व बालिका वर्ग में अंजना प्रथम। 200 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में शिव शांत प्रथम,बालिका वर्ग में साहिबा प्रथम। 400 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में शिव शांत प्रथम,बालिका वर्ग में शुभा देवी प्रथम। 800 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में अरमान अहमद प्रथम,बालिका वर्ग में सपना प्रथम। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के बालक-बालिका वर्ग में जमुनहा बाजार विजेता रही और लंबी कूद में शिव शांत प्रथम। गोला फेंक में आकाश गौतम प्रथम। वॉलीबॉल में हरिहरपुर महाराज नगर की टीम विजेता। इस दौरान कार्यक्रम में जमुनहा विकास खंड के वरिष्ठ लिपिक सहदेव प्रसाद, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रूपेन्द्र प्रताप सिंह, अभय कुमार गुप्ता, वीरेन्द्र मौर्य, पवन वर्मा, दुर्गेश पाठक और बड़ी संख्या में पीआरडी जवान मौजूद रहे।