जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सचिवालय हरिहरपुररानी में होगा ’’सुशासन दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन

75

श्रावस्ती। शासन के निर्देशानुसार ’’सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान (दिनांक 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके अन्तर्गत कल दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सचिवालय हरिहरपुररानी में ’’सुशासन दिवस 2024-प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम अंतर्गत जनशिकायतों एवं सर्विस डिलीवरी आवेदन के समाधान हेतु जन चौपाल का आयोजन किया जायेगा। जन चौपाल मे प्राप्त जनशिकायतों का सम्बन्धित विभागों के माध्यम से निस्तारण कराया जाएगा।
इसके लिए जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये कैम्प में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। जिससे अधिक से अधिक जनसमस्याओं का मौके पर समाधान किया जा सके।