62वीं वाहिनी एस.एस.बी भिनगा के सौजन्य से सीमा चौकी तरुस्मा में सीमावर्ती बेरोजगार ग्रामीणों के लिए इलेक्ट्रीशियन कोर्से का उद्घाटन राम फेरन पाण्डेय विधायक श्रावस्ती ने किया

76

श्रावस्ती।।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी तरुसमा और ककरदरी कार्यक्षेत्र के 30 बेरोजगार ग्रामीणों के लिए 15 दिवसीय इलेक्ट्रीशियन कोर्से का आयोजन किया गया । सीमा चौकी तरुस्मा में मुख्य अतिथि माननीय राम फेरन पाण्डेय विधायक श्रावस्ती व् श्री निरुपेश कुमार ,कार्यवाहक कमान्डेंट ने दीप प्रज्वल्लित करके इस इलेक्ट्रीशियन कोर्से का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर माननीय राम फेरन पाण्डेय विधायक श्रावस्ती ने कहा, “यह पहल बेरोजगार ग्रामीणों को सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इलेक्ट्रिशियन कोर्से जैसे कौशल के माध्यम से बेरोजगार ग्रामीण न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगें , बल्कि अपने परिवारों और समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होंगें । मैं इस पहल के लिए 62वीं वाहिनी एसएसबी को धन्यवाद देता हूं और उनकी इस प्रयास की सराहना करता हूं।”
कार्यवाहक कमांडेंट श्री निरुपेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “सशस्त्र सीमा बल न केवल सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों के कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध है। यह इलेक्ट्रिशियन कोर्से से बेरोजगार ग्रामीणों को नए अवसर प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रयास है।”इस 15 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन कोर्से के माध्यम से बेरोजगार ग्रामीणों को इलेक्ट्रिशियन के बुनियादी और उन्नत कौशल सिखाए जाएंगे, जिससे वे स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगें । कार्यक्रम का उद्देश्य बेरोजगार ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। शुभारंभ समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, और ग्रामीण प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें । सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। यह प्रशिक्षण प्रेरणा फाउंडेशन सिरसिया के द्वारा करवाया जा रहा है इस दौरान श्री राम फेरन पांडेय माननीय विधायक ने सीमा चौकी सुईया में रक्त दान करने वाले एसएसबी जवानों को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया ।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में श्री महेश मिश्रा ओम,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा , श्री रणवीर सिंह, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री, श्री संजय श्रीवास्तव प्रेरणा फाउंडेशन के संस्थापक, ग्राम प्रधान, थाना प्रभारी मल्हीपुर और समवाय प्रभारी तरुसमा व अन्य जवान के साथ प्रशिक्षु, प्रशिक्षक व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे |