03 वारंटी गिरफ्तार

84

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व अपराधों की रोकथाम के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन में प्र0नि0 श्री राजकुमार सरोज थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर वारंटी के घर पर दबिश देकर थाना सिरसिया के मु0न0 4759/23 धारा-419,420,504,506 ipc , मु0 न0 504/08 धारा 379,411 ipc , मु0 न0 216/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती से सम्बन्धित 03 वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार वारंटीगण का नाम व पता
1. टिकोरी पुत्र भगौती धोबी नि0 उधोपुरवा दा0 शंकर पुर।
2.रिंकू तिवारी उर्फ दिनेश बिहारी तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी नि0 दुर्गापुर।
3.घनश्याम पुत्र बच्चे लाल नि0 बरगदवा शाहपुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती.।
गिरफ्तारी टीम
1. उ0नि0 श्री पंकज कुमार गुप्ता
2. उ0नि0 श्री विशाल यादव
3. उ0 नि0 श्री विपेंद्र यादव
4. क0. सुमित वर्मा
5. क0.. संगम चौहान
6. क0. आशीष कुमार
7. क0. अवनीश कुमार