खंड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का भव्य आयोजन,खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

88

श्रावस्ती। जनपद में सिरसिया ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटकुइयाँकला में खंड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का सफल आयोजन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, श्रावस्ती के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अतुल कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री श्रवण कुमार वर्मा और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री कृष्ण स्वरूप मिश्र उपष्ठित थे। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि इस आयोजन ने युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने का महत्वपूर्ण कार्य किया। ग्रामीण स्तर पर टीम भावना, अनुशासन और खेल कौशल को प्रोत्साहित करने वाला यह कार्यक्रम खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ। ग्राम प्रधान राजेंद्र अरविंद कुमार गुप्ता पूर्व विधान सभा संयोजक भाजपा रवि प्रकाश त्रिपाठी मण्डल उपाध्यक्ष सिरसिया जिले दार मौर्य सूरज शुक्ल मौजूद रहे
100 मी o दौड़ मे जूनियर मे राम कुमार कट कुइया कला सीनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम विनोद कुमार राना मोतीपुर कला , लंबी कूद में शुभम प्रथम ,गोला फेक में अंश कुमार प्रथम ,जूनियर बालिका वर्ग में उमा कुमारी कटकुइया कला प्रथम, लंबी कूद वंदना प्रथम, सीनियर वर्ग में बालिका 100 मीटर दौड़ में बिंदिया प्रथम, 800 मीटर दौड़ में अनुष्का चौधरी प्रथम , गोला फेक में राधिका प्रथम वॉलीबॉल बालिका वर्ग में मोतीपुर कला विजेता एवं उपविजेता कटकुइयकला , कबड्डी बालिका वर्ग में मोतीपुर कला प्रथम एवं कट कुइया कला द्वितीय रहे वॉलीबॉल सीनियर वर्ग बालक में मोतीपुर कला विजेता एवं दादुर पुरवा वॉलीबॉल में उप विजेता रही ।