दक्षिण मुंबई पुलिस ने 85 चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपा

104

दक्षिण मुंबई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 85 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस सौंपे. यह पहल पुलिस स्थापना दिवस और नववर्ष 2025 के मौके पर आयोजित एक विशेष समारोह का हिस्सा थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फोन मालिकों ने उनके गुम हो जाने या चोरी हो जाने के बाद संबंधित थानों में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) नंबर के आधार पर इन मोबाइल फोनों को ट्रैक करने का काम शुरू किया. इस तकनीकी साधन की मदद से चोरी हुए मोबाइल फोनों का पता लगाना संभव हुआ.।

जोन 2 के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, “हमने न केवल इन गुम हुए और चोरी किए गए मोबाइल फोनों को ट्रैक किया, बल्कि इस सिलसिले में 206 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया. यह कार्रवाई हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हम नागरिकों की संपत्ति और उनकी सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं.” जब फोन मालिकों को उनके उपकरण वापस सौंपे गए, तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई. कई मालिकों ने इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे अपने कीमती उपकरण कभी वापस पा सकेंगे. एक फोन मालिक ने कहा, “मैंने अपना फोन खो जाने के बाद एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन मुझे विश्वास नहीं था कि यह कभी मिलेगा. पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं.”