मिशन शक्ति फेज-5: के तहत महिलाओं और बालिकाओं को किया जा रहा है जागरूक

81

श्रावस्ती।।उत्तर प्रदेश सरकार के “मिशन शक्ति फेज-5” के तहत श्रावस्ती पुलिस द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, सशक्तिकरण हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में मिशन शक्ति टीमों ने प्रमुख बाजारों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों और गांवों में महिलाओं को सरकारी योजनाओं (कन्या सुमंगला योजना, उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आदि) और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 181, 1930) की जानकारी दी।
जिसके क्रम में शक्ति मोबाइल टीम में तैनात म0आ0 पूजा तिवारी, ,म0आ0 सरिता जायसवाल,म0आ0 शान्ती शुक्ला व मा0आ0 प्रिया मिश्रा द्वारा थाना क्षेत्र हरदत नगर गिरंट के अंतर्गत ग्राम राधा पुरवा व नाउवापुरवा, थाना हरदत्त नगर गिरंट के मिशन शक्ति टीम उप निरीक्षक श्री फतेहबहादुर यादव, मुख्य आरक्षी विजय भान यादव, महिला आरक्षी अर्चना पाण्डेय हरदत्त नगर गिरंट कस्बा व इसी क्रम सें अन्य बीट अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही, महिला सुरक्षा के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930, और अन्य सेवाओं की जानकारी पंपलेट के माध्यम से दी जा रही है। साथ ही पीड़िताओं से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना गया और हर संभव सहायता हेतु आश्वासन भी दिया गया।