श्रावस्ती: भाई – बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में संजी मिठाई व रक्षा बेचने वालों की दुकान

108


रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिले में विभिन्न बाजारों में रक्षा की दुकान व मिठाई के दुकान सजी हैं जिसे खरीदने के लिए बहन अपने भाई के लिए अच्छे से अच्छे राखी ढूंढ कर कलाई में बांधकर प्रेम के धागे को मजबूत करने का शपथ लेने व आशीर्वाद लेने के लिए काफी भीड़ लगाकर खरीदारी कर रही हैं और जमुनहा बाजार, बीरगंज बाजार, नसीरगंज बाजार, बदला चौराहा, आदि बाजरो रौनक बढ़ने लगी हैं चौराहों पर व बाजार में पहुंचे से दुकानदार भी उत्साहित है दुकानदार ने ग्राहकों लुभाने के लिए दुकानों को तरह तरह की खूबसूरत राखियों से सजाया हुआ है।

रक्षाबंधन का त्योहार जैसे जैसे नजदीक आया है । वैसे – वैसे बाजारों में रौनक बढ़ती गयी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को अलग अलग डिजाइन की राखियों से सजा लिया है । वहीं बहनों की ओर से अभी से राखियों की खरीदारी जोरों पर हैं थाना क्षेत्र के हरदत्त नगर गिरंट बाजार , बदला चौराहा , भंगहा बाजार भंगहा मोड़ वनघुरा मोड़ भिनगा गिलौला इकोना सिरसिया मिर्जापुर चौराहा व बुधवार चौराहे पर राखियां व मिठाईयां की दुकान खूब सजी हुई हैं।