श्रावस्ती: बिजली विभाग की लापरवाही से प्राइवेट लाइनमैन की मौत: शटडाउन के बावजूद करंट आने से झुलसा, परिवार ने इलाज में बेचे खेत

68

श्रावस्ती में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण 28 वर्षीय प्राइवेट लाइनमैन मातवर यादव की मौत हो गई। गिलौला थाना क्षेत्र के सिसवारा चौराहे पर ट्रांसफॉर्मर में आई खराबी को ठीक करते समय शटडाउन के बावजूद अचानक बिजली आ जाने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।

गंभीर हालत में उन्हें तुरंत सीएचसी गिलौला ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। एक महीने तक चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि इलाज में लगभग 5 लाख रुपये खर्च हुए, जिसके लिए उन्हें दो बीघा जमीन तक बेचनी पड़ी।

मृतक की मां का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि अब उनके तीन नाबालिग पोते और बहू का क्या होगा। उन्होंने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद से किसी ने हाल तक नहीं पूछा। घटना के समय मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारी फरार हो गए। परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मामले की जांच की मांग की है।