बस्ती में पुरानी रंजिश में बदमाशों ने सैलून कर्मी को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

128

डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज किया रेफर , दुकान से घर लौट रहा था युवक

उत्तर -प्रदेश के बस्ती जिले में दिनदहाड़े बेखौफ दो बदमाशों ने एक सैलून कर्मचारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों की फायरिंग में सैलून कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं, हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । जबकि, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है ।बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दी है । बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन थानों की फोर्स और एसओजी टीम को लगाया गया है ।

कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था झगड़ा

आपको बता दें कि शहबाज नाम के युवक का अजीत यादव और सुंदरम यादव से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी झगड़े को लेकर मड़वानगर में अजीत और सुंदरम ने घेर लिया. पहले शहबाज को जमकर मारा पीटा फिर असलहा निकाल कर दिन दहाड़े गोली मार दी. गोली की आवाज सुन का कुछ लोग दौड़े. बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायल अवस्था में शहबाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, घटना की सूचना के बाद एसपी अभिनन्दन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया ।

एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की तीन टीम

एसपी अभिनंदन ने बताया कि शहबाज का अजीत यादव और सुंदरम यादव से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उन्होंने शहबाज को गोली मार दी. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन थानों की फोर्स और एसओजी टीम को लगाया गया है. जल्द ही दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.