श्रावस्ती: 28.5 लाख की चरस और गांजा नष्ट: DDC कमेटी ने चीनी मिल के इंसीनेटर में जलाया, 18 मामलों का निस्तारण

69

श्रावस्ती पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के मादक पदार्थों को नष्ट किया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) ने यह कार्रवाई की। इस दौरान 18 अभियोगों से जब्त 28 किलो 827 ग्राम चरस और 2 किलो 900 ग्राम गांजा को नष्ट किया गया। जब्त माल की कीमत करीब साढ़े 28 लाख रुपये आंकी गई है।


सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में गठित DDC कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया हैं। कमेटी में अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी भी सदस्य हैं। जनपद के तीन थानों से जब्त मादक पदार्थों को बलरामपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित चीनी मिल के इंसीनेटर में ले जाकर नष्ट किया गया।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जनपद में लंबे समय से थानों में जमा मादक पदार्थों के निस्तारण के लिए यह कार्रवाई की गई। मादक पदार्थों के अधिग्रहण, भंडारण और निस्तारण की यह प्रक्रिया न्यायिक पर्यवेक्षण में की गई। कमेटी ने 31 जनवरी को यह कार्रवाई की।