Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उमड़ रहा जनसैलाब, दो दिन में 100 स्पेशन ट्रनों का परिचालन

76

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में वसंत पंचमी बीतते ही दो दिनों में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है. प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 40 करोड़ के पार संख्या पहुंच चुकी है. ऐसे में रेलवे ने यहां इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया है.

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में बीते शुक्रवार को श्रद्धालुओं की संख्या 40 करोड़ के पार पहुंच गई. वसंत पंचमी के दो दिन बीत चुके हैं बावजूद इसके यहां स्नानकरने वालों का रेला बढ़ता ही जा रहा है. इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो दिनों में ही 100 स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया है.

रेलवे ने बृहस्पतिवार से ही इस जनसैलाब को देखते हुए इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया है. बता दें कि प्रयागराज जंक्शन और अस्थायी बस स्टेशनों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा. ऐसे में इसे काबू करने के लिए जंक्शन पर विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

100 ट्रेनों का संचालन

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे तक 100 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया. यहां रात तक यह संख्या और बढ़ने के आसार हैं. प्रयागराज जंक्शन से दो दिन में 51, नैनी से 17, सूबेदारगंज और प्रयाग से 07-07, फाफामऊ से 03, प्रयागराज रामबाग से 04 एवं झूंसी से 11 स्पेशल ट्रेनों संचाल किया गया. दरअसल, वसंत पंचमी के मौके पर चलाई गईं इन स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले बीते दो दिन में ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का चलाया जा रहा है. इसपर रेलवे अफसरों का कहना है कि जो ट्रेनें निरस्त हुईं उसमें सफर करने वाले यात्रियों को नियमानुसार रिफंड दिया गया. रेलवे की ओर से जनवरी माह में रिकार्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया गया.

स्टेशन पर कैसे रहे इंतजाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भक्तों की उमड़ रही भीड़ को काबू में करने के लिए रेलवे ने शुक्रवार से ही कमर कस ली है. यहां जंक्शन पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से ही एकल दिशा प्रवेश लागू कर दिया गया. इस दौरान सिटी साइड से प्रवेश और सिविल लाइंस साइड से यात्रियों को एग्जिट करवाया गया. सिटी साइड से भी यात्रियों को दिशावार रूट के हिसाब से बनाए गए यात्री आश्रय स्थल से ही एंट्री दी गयी, जबकि आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को गेट नंबर पांच से प्रवेश की व्यवस्था की गई.