थाने के सामने दो सांडों में हुई लड़ाई, VIDEO:गाड़ी छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने पानी डालकर भगाया

81

पीलीभीत में थाने के सामने दो सांडों की लड़ाई होने लगी। करीब आधे घंटे तक चली लड़ाई में सड़क पर जाम लगने लगा। शोर सुनकर पुलिसकर्मी भी बाहर आए। सांड थाना परिसर के अंदर न आ जाएं, इसलिए गेट को बंद कर दिया गया। उसके बाद गेट के अंदर से पुलिसकर्मियों ने सांडों पर पाइप से पानी डाला। जिसके बाद वो दोनों मौके से भाग गए। ये मामला पीलीभीत के घुंघचाई थाने का है। मामला सोमवार का है।

सांडों की लड़ाई की वजह से सड़क हुई जाम

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है की दो सांड बीच सड़क पर थाने के सामने लड़ रहे हैं। सांडों की लड़ाई देखने कुछ लोग थोड़ी दूरी पर खड़े हुए हैं। वहीं कुछ लोग सांड से बचने के लिए अपनी गाड़ी छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं। सड़क पर हल्का जाम भी लगा है।

बीच सड़क पर सांडों में हुई मारपीट
जब काफी देर तक सांड नहीं हटे तो थाने के अंदर से पुलिसकर्मी बाहर निकलकर आए। उन लोगों ने पहले तो थाने का गेट बंद किया। उसके बाद पाइप से पानी डाला। तब जाकर सांड मौके से भागे।

काफी समय से बनी हुई है सांडों की समस्या

बता दें, पीलीभीत में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। किसानों को खेतों में काम करते समय इन सांडों से खतरा बना रहता है। सांड के हमले में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। सड़कों पर इनके घूमने से हादसे होते रहते हैं। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
पुलिसकर्मियों ने सांडों पर पानी डाला।
इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सड़कों पर सांडों की लड़ाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि प्रशासन आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान निकाले।