श्रावस्ती: सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाना गाने, लड़कियों व महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

78

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व महिला संबंधी अपराधो की रोकथाम व महिला सशक्तिकरण के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री संतोष कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार सरोज थाना सिरसिया व एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 13.02.2025 को सार्वजनिक स्थान राजकीय इण्टर कालेज गब्बापुर थाना सिरसिया के सामने अश्लील गाना गाने व लड़कियों व महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले 02 अभियुक्त 1.सर्वेश कुमार उर्फ राजेश यादव पुत्र स्व0 रामेश्वर प्रसाद निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती 2.मिश्रीलाल पासवान पुत्र फूसे नि0 मनिहार पुरवा दा0 अहलाद नगर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 049/25 धारा 296 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का स्थान
राजकीय इण्टर कालेज गब्बापुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
अभियुक्तगण का नाम पता
1.सर्वेश कुमार उर्फ राजेश यादव पुत्र स्व0रामेश्वर प्रसाद निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
2.मिश्रीलाल पासवान पुत्र फूसे नि0 मनिहार पुरवा दा0 अहलाद नगर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री सुभाष भारती थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती ।
2. का0 उत्कर्ष त्रिपाठी थाना सिरसिया जनपद श्रावसती
3. का0 कमल बाबू थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
4.म0का0 सोनाली थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती ।