पुलिस कार्यालय में कर्मचारियो को दिया गया ई-आफिस/पेपर लेस आफिस के क्रियान्यवन का प्रशिक्षण

30

श्रावस्ती।।शासन की मंशा के अनुरुप शासकीय कार्य पद्धति को पेपर लेस आफिस मे परिवर्तित करने के लिए आज दिनांक 20.02.2025 को समस्त कार्यालय/शाखाओ में पत्रावलियों का व्यवहरण एवं पत्राचार ई-आफिस के माध्यम से किये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में समस्त थाना कार्यालय/शाखा के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग होने के नाते ई-ऑफिस सरकारी कार्यालयों में एक सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कार्यप्रणाली प्राप्त करने का माध्यम है। ई-ऑफिस की गति और दक्षता न केवल विभागों को सूचित और त्वरित निर्णय लेने में सहायता करती है बल्कि उन्हें पेपरलेस भी बनाती है।पुलिस अधीक्षक द्वारा जिन शाखाओँ मे इंटरनेट/कम्प्यूटर सिस्टम उपलब्ध नहीं है वहाँ तत्काल संसाधन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जिससे ई-आफिस/पेपर लेस आफिस पद्धति को सुचारू रुप से लागू किया जा सके ।इस दौरान डीसी श्री जितेंद्र पाल, मीडिया सेल प्रभारी श्री शशि शेखर जरोरा पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओ के प्रभारी व उनमें नियुक्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।