पुलिस चौकी हरबंश पुर में पीस कमेटी कि बैठक की गई

50

श्रावस्ती।।थानाक्षेत्र हरदत्तनगर गिरंट के अन्तर्गत पुलिस चौकी हरबंश पुर में आगामी त्योहारी होली को लेकर थानाध्यक्ष हरदत्तनगर गिरंट जयहरी मिश्रा कि अध्यक्षता में होली त्यौहार व महाशिवरात्रि को लेकर शान्तिसुरक्षा ब्यवस्था कायम रखने के लिए बैठक में उपस्थित लोगों से थानाध्यक्ष ने अपील किया कि आने वाले त्यौहार को भाई चारे से मनाते किसी प्रकार कि अव्यवस्था न होने दें तथा कोई अव्यवस्था फलाये तो चिन्हित करके अस्थानीय पुलिस को सूचना दे।और उसब्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके महाशिवरात्रि व होली मिलन जुल कर मनायें । इस मौके पर चौकी प्रभारी हरबंशपुर घनश्याम गुप्ता, दीवान दिलीप कुमार, राधेश्याम सिंह, जयशीष , रमेशकुमार यादव पी आर डी ,
ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।