यूपी की इस मस्जिद पर आज चलेगा बुलडोजर, रास्ते में बन रही थी रुकावट, अब होगी कार्रवाई

74

लखनऊ। गाजियाबाद में दिल्ली रोड पर ईरा मॉल के सामने बनी मस्जिद को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह मस्जिद रैपिड रेल के निर्माण कार्य में बाधा बन रही थी, जिसके चलते प्रशासन ने इसे हटाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मस्जिद के इमाम और जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर सहमति बना ली है।

बिजली कनेक्शन काटा

रैपिड रेल प्रोजेक्ट के तहत भूमिगत निर्माण और सड़क कार्य जारी है, लेकिन मस्जिद के कारण इसमें बाधा आ रही थी। एनसीआरटीसी अधिकारी लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे। प्रशासनिक अधिकारी मस्जिद के जिम्मेदार लोगों और स्थानीय निवासियों से बातचीत कर सहमति बनाने में लगे थे। गुरुवार रात एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह और एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इमाम से बातचीत की और मस्जिद को हटाने के लिए सहमति बनाने की कोशिश की। इसके बाद मस्जिद का बिजली कनेक्शन काट दिया गया और वहां का गेट व अन्य सामान हटाया गया।

आज मस्जिद पर चेलगा बुलडोजर
एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने गुरुवार रात मस्जिद के इमाम व अन्य जिम्मेदार लोगों से विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए मस्जिद को हटाना जरूरी है। आखिर में बातचीत के बाद सहमति बन गई कि शुक्रवार को मस्जिद को हटा दिया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि यह कार्य पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा। आज किसी भी समय मस्जिद को ढहा दिया जाएगा।