जिलाधिकारी ने क्रीड़ा स्टेडियम के धीमी प्रगति पर व्यक्त की नाराजगी

45

महराजगंज, 21 फरवरी 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा स्टेडियम महराजगंज की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और एक्सईएन सिडको को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। डीएफओ महराजगंज को वन विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं के वित्तीय व भौतिक प्रगति की नियमित समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति को तेज करने का निर्देश दिया। सिंचाई खंड प्रथम के कार्यों की समीक्षा करते हुए रोहिन बैराज के कार्य को मार्च अंत तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन निर्माण परियोजनाओं में प्राप्त धनराशि का 75% उपभोग किया जा चुका है, उनमें शासन को यूसी प्रेषित कर अगली किश्त की मांग कर लें। सभी कार्यदायी संस्थाएं अनारंभ परियोजनाओं को तत्काल आरंभ करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो परियोजनाएं 85% प्रतिशत तक पूर्ण हो गई हैं, उनको एक माह के भीतर पूर्ण करें।
बैठक में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड देवेंद्र मणि, डिप्टी सीवीओ डॉ विनोद सोनकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।