बस्ती:संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटक कर युवक ने की आत्मा हत्या

32

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिकौरा चौधरी गांव में गोविंद पुत्र डमरी प्रसाद करीब 22 वर्षीय मकान के बगल बने बैठका के ऊपर बने कमरे में बीती रात भोजन करने के बाद सो गया। सुबह करीब नौ बजे जब मृतक की मां ने दरवाजे को खटखटाया तो कोई आहट नहीं हुआ। कुछ समय पश्चात जब दोबारा जाकर दरवाजा खटखटाया तो अनहोनी की आशंका होने पर पास-पड़ोस के लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़वा दिया तो देखा कि छत में बने हुक के सहारे बिजली/केबल तार का फंदा डालकर लटका गोविन्द का शव मिला। परिवार में मौके से घर पर महिलाएं ही थीं बाद में लोगों ने शव को नीचे उतरवाया। घटना की सूचना मृतक के पिता ने पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर ले गई । पैकोलिया प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांचकर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।