श्रावस्ती में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत: पेड़ से लटका मिला शव, परिजन ने की थी देर रात तक तलाश

1594

श्रावस्ती के सिरसिया थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान भिनगा कोतवाली क्षेत्र के हरैया तराई के जानकीनगर गांव निवासी 20 वर्षीय संदीप पांडेय के रूप में हुई है।

बताया जा रहा की संदीप बुधवार शाम को लालपुर चौराहे की तरफ गया था। लेकिन जब वह रात बढ़ने तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कई बार संपर्क भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वहीं अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों ने गांव के लोगों के साथ देर रात तक उसकी तलाश भी की।

अगली बृहस्पतिवार को सुबह जब परिजन और ग्रामीण लालपुर गांव के बाहर नहर की पटरी के पास पहुंचे, तो उन्होंने संदीप का शव बबूल के पेड़ से लटका देखा। वहीं सूचना मिलते ही सिरसिया थाने की पुलिस, लक्ष्मणपुर और जोखवा पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है। हालांकि घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।