श्रावस्ती: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 52 जोड़ों की शादी हुई: हर जोड़े के खाते में भेजे जाएंगे 35 हजार रुपए, 10 हजार के गिफ्ट दिए गए

1484

श्रावस्ती में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 52 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हॉल में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस योजना के तहत हर जोड़े को 51 हजार रुपए की सहायता दी जाती है। इसमें से 35 हजार रुपए सीधे उनके खाते में भेजे जाते हैं। 10 हजार रुपए के उपहार दिए जाते हैं। बाकी 6 हजार रुपए भोजन और टेंट की व्यवस्था में खर्च किए जाते हैं।

विकास खंडों से जोड़ों का विवरण इस प्रकार है। इकौना से 19, गिलौला से 11, हरिहरपुररानी से 3, जमुनहा से 6 और सिरसिया से 13 जोड़े आए। सामाजिक वर्गों के अनुसार अल्पसंख्यक वर्ग के 12, अन्य पिछड़ा वर्ग के 19, अनुसूचित जाति के 16, अनुसूचित जनजाति के 3 और सामान्य वर्ग के 2 जोड़ों का विवाह हुआ।

यह योजना गरीबों के लिए वरदान

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। गरीबी के कारण जो लोग अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पा रहे थे, उनकी मदद के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है।अपर जिलाधिकारी ने इस योजना को गरीबों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि अब गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। कार्यक्रम में सभी धर्मों की मान्यताओं और परंपराओं का सम्मान किया गया।