जौनपुर: राखी बंधवा कर लौटते समय सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

113

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सराय भोगी गांव के पास कार की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस द्वारा बताया गया कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी तेज बहादुर उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र झूरी राम अपनी बहन के घर राखी बंधवाने गया हुआ था।
गुरुवार दिन के लगभग 12:00 बजे वह अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। जब तेज बहादुर सराय भोगी गांव के पास से गुजर रहा था कि इस समय तेज रफ्तार से आ रही कर ने उसे टक्कर मार दिया। कार की टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। परिजनों को सूचना देते हुए स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया परंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।