बस्ती: नगर पंचायत रूधौली में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ लोगों की जान से कर रहे खिलवाड़.. इलाज के नाम पर मौत का कारोबार..

2958

मामला बस्ती जिले के रूधौली नगर पंचायत का है.

🎯भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर मरीजों की जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़,डिग्री कही डॉक्टर कही,

🎯कई जगहों पर बिना रजिस्ट्रेशन,बिना बोर्ड,बिना डिग्री के संचालित हो रहा है अस्पताल,तो कही फर्जी डिग्री MBBS मेडिसिन लगाकर कर रहे हैं इलाज..

🎯कई बार पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासॉउन्ड का मामला सामने आने के बाद अधिकारी होते है सक्रिय,शाम दाम दंड भेद अपनाने के बाद हो जाता है शुरू…

🎯 सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रूधौली अंतर्गत हनुमानगंज,विशुनपुरवा,नसीबगंज,छपिया, भीतेहरा, नगर पंचायत रुधौली सहित अन्य जगहों पर भी झोला छाप डॉक्टरों की भरमार,

🎯अक्सर अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों व झोलाछाप डॉक्टरों के मनमानी के चलते मरीज हो चुके हैं परेशान,

🎯सूत्रों की माने तो पैथोलॉजी व अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कथित लोगों की मिली भगत से हो रहा संचालित,

🎯कई बार एसडीएम व डिप्टी सीएमओ से पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासॉउन्ड का हो चुका था शिकायत फिर भी दबंगों पर नहीं हुई कोई कार्यवाही,

🎯 अस्पताल गेट के सामने पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर पर अप्रशिक्षित लोगों द्वारा मरीजों को देखने का सिलसिला है जारी,इंटर पास बच्चे कर रहे है इलाज,

🎯सूत्रों से कई पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर पर मरीज ने कराया अल्ट्रासॉउन्ड जिसमे अप्रशिक्षितो ने दे दिया इन्फेक्शन/पथरी,

🎯वही दूसरी जगह जाँच कराने पर सब कुछ रहा नार्मल,मरीज को लूटने के लिए किया जा गुमराह,

🎯 अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक व नर्सिंग होम,बगैर डिग्री के हो रहे हैं संचालित,बिना सर्जन के हो रहा मरीज का चीड़ फाड़,

🎯अब कई पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर की रजिस्ट्रेशन के लिए बाहर के डॉक्टर की डिग्री लगाकर हुआ है आवेदन

🎯मरीज ने PCPNDTअधिकारी बस्ती से फोन पर किया था शिकायत,नहीं हुई कोई कार्यवाही,

🎯जिले के अधिकारियों के अनुसार कई पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासॉउन्ड अभी है संचालित,नहीं आया कोई आवेदन

बड़ा सवाल

1 कुछ माह पूर्व में शील सेंटर पर कैसे हो रही जाँच
2-कई बार शिकायत पर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही
3-सरकारी अस्पताल के सामने कैसे हो रहा संचालित कई पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासॉउन्ड

मामला बस्ती जिले के रूधौली नगरपंचायत का है