श्रावस्ती: होली-रमजान को लेकर पुलिस अलर्ट: एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का लिया जायजा; अतिक्रमण हटाने के दिए सख्त निर्देश

145

श्रावस्ती जिले में होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गयी है वहीं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया।

एसपी ने बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भृमण कर जायजा लिय। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहने और आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा।

मार्गों और बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए एसपी ने स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर इसे हटाने के आदेश दिए। उन्होंने व्यापारियों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की। इससे त्योहारों के दौरान आवागमन सुगम रहेगा।

पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और गणमान्य लोगों से संवाद किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव लिए। जनता को आश्वस्त किया गया कि त्योहारों के दौरान पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। अफवाहों और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।

लोगों से अपील की गई है कि वे त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस दौरान कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक, यातायात प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।