जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्षय रोगियों के लिए पोषण किट वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

54

जिलाधिकारी ने भिनगा टी0बी0 यूनिट के 40 क्षय रोगियों को वितरित किया पोषण किट

श्रावस्ती। टी0बी0 अलर्ट संस्था की ओर से संजीवनी प्रोजेक्ट के तहत क्षय रोगियों के लिए पोषण किट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने भिनगा टी0बी0 यूनिट के 40 क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित किया। टी0बी0 अलर्ट संस्था की ओर से संजीवनी प्रोजेक्ट के तहत जिले के 300 मरीजों को गोद लिया गया है, इनमें भिनगा के 40 मरीज, सिरसिया के 30, इकौना के 62, गिलौला के 68, मल्हीपुर के 45 व भंगहा के 55 क्षय रोगियो को गोद लेकर 06 माह तक पोषण सहायता प्रदान किया जाना है।वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि टी0बी0 को हराने में पोषण युक्त भोजन का विशेष महत्व रहता है। प्रत्येक क्षय रोगियों को भोजन में पोषण और गुणवत्तायुक्त आहार लेना चाहिए। क्षय रोगियों को प्रोटीन और फाइबर युक्त भोज्य पदार्थ अपने आहार में सम्मिलित करना चाहिए। जिससे क्षयरोग से होने वाले दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह ने टी0बी0 अलर्ट संस्था को श्रावस्ती के क्षय रोगियो को पोषण सहायता प्रदान किये जाने हेतु आभार व्यक्त किया। जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 के0के0 वर्मा ने कहा कि वर्तमान में जिले के सभी उपचार प्राप्त कर रहे क्षय रोगियों को निक्षय मित्र के माध्यम से गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में टी0बी0 अलर्ट संस्था ने 300 मरीजों को गोद लिया है।
इस अवसर पर उपजिला क्षयरोग अधिकारी डा0 सन्त कुमार, अधीक्षक भिनगा डा0 अश्वनी कुमार, डी0पी0सी0 रवि कुमार मिश्रा, सुनील पटेल, सौरभ कटियार सहित अन्य कर्मचारीगण व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।