बस्ती: अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया ट्रैक्टर, हादसा टला

57

बस्ती। मुंडेरवा थानाक्षेत्र में सिकरा पठान गांव के पास उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया, जब अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के साथ सड़क से उतर कर खेत में चला गया। खेत में गेहूं की फसल लगी हुई है। उसके कुछ पल पहले ही वहां से एक बाइक सवार गुजरा था। सिकरा पठान के गांव के पास एक छोटी ट्राली लगा ट्रैक्टर जा रहा था। ट्राली खाली था और उस पर लोड नहीं था। ट्रैक्टर-ट्राली की स्पीड़ काफी अधिक थी। यह ट्रैक्टर-ट्राली सिकरा पठान गांव के पास अंधे मोड़ पर पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरते हुए पास स्थित गेहूं के खेत में चली गई। चालक किसी तरह वाहन को नियंत्रित किया और वापस लेकर सड़क पर आया और वहां से फरार हो गया। यह ट्रैक्टर ट्राली किसी भट्ठे की बताई जा रही है। यह पूरा सड़क किनारे बने एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।