डुमरियागंज सांसद का जिले को होली गिफ्ट:सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के लिए 10 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत

45

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने जीत के बाद पहली होली पर जिले को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। सांसद पाल ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कपिलवस्तु में लाइट और साउंड शो के लिए 3 करोड़ 49 लाख रुपए मिले हैं। इससे पर्यटकों को बुद्ध की धरती के इतिहास की जानकारी मिल सकेगी। शिक्षा क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 89 लाख रुपए की योजना स्वीकृत हुई है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए जिले में पहली बार सीएचसी स्तर पर ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना होगी। इसके लिए 3 करोड़ 65 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।


जगदंबिका पाल ने कहा कि वे जिले की जनता के ऋणी हैं। उन्होंने सिद्धार्थनगर की जनता को विश्वास दिलाया कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। सांसद ने यह भी कहा कि जनता ने उन्हें जो नुमाइंदगी का मौका दिया है, उसी का यह परिणाम है कि वे पहली होली पर यह तोहफा दे पा रहे हैं।