One Nation One Election : कब और कितनी बार देश में एक साथ हुए चुनाव? जानें, क्या है ‘वन नेशन वन इलेक्शन’

247

One Nation One Election : केंद्र की मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। 18 से 22 सितंबर के बीच 5 दिनों के इस विशेष सत्र में मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। यहां अभी इस विशेष सत्र का एजेंडा पब्लिक डोमेन में नहीं आया है। लिहाजा, अटकलों का बाजार गर्म है। चर्चा है कि इस विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार संसद में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर विशेष बिल संसद में पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः One Nation One Election : कब और कितनी बार देश में एक साथ हुए चुनाव? जानें, क्या है ‘वन नेशन वन इलेक्शन’

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी

‘एक देश एक चुनाव’ के सुगबगाहट के बीच केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है जो इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ अन्य लोगों से चर्चा करेंगे।

दुनिया के कई देशों में लागू है ‘वन नेशन वन इलेक्शन’

आपको बता दें ‘एक देश एक चुनाव’ या ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ कोई नई बात नहीं है। मौजूदा समय में भी यह दुनिया के कई देशों में लागू है। भारत में 1967 इस आधार पर देश में लोकसभा और राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं। उसके बाद 1970 में लोकसभा भंग कर दी गई और इसके कारण एक देश-एक चुनाव की परंपरा भी खत्म हो गई।

यह भी पढ़ेंः Chandrayaan 3 Update: Vikram Lander ने चंद्रमा की सतह पर रिकॉर्ड की हलचल | ISRO | Moon Mission

फिलहाल, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, पोलैंड, बेल्जियम, स्लोवेनिया और अल्बानिया जैसे देशों में एक ही बार चुनाव कराने की परंपरा है।

One Nation One Election

आजादी के बाद लगातार चार बार एक साथ हो चुके हैं चुनाव

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का मतलब पूरे देश में एक साथ लोकसभा और राज्यों विधानसभाओं के चुनाव से है। यानी वोटर लोकसभा और विधानसभा के लिए एक दिन या चरणबद्ध तरीके से अपना वोट सकेंगे। आजादी के बाद देश में 1952, 1957, 1962 और 1967 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ ही कराए गए। लेकिन 1968 और 1969 में कई विधानसभाएं समय से पहले हो गईं। उसके बाद 1970 में लोकसभा भी भंग हुई, जिसके बाद देश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की परंपरा खत्म हो गई।

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder Price: दूसरी बार घटी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें, जानें कितने रुपये की हुई कटौती

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर तकरार

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। दोनों पक्ष अपने अपने हिसाब से इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताने में जुटी है। विपक्ष पार्टियां इसका विरोध कर रही है, तो वहीं सरकार के पक्ष के लोगों का कहना है कि देश में अलग-अलग चुनाव कराने से पैसे के साथ-साथ की बर्बादी होती है और अलग-अलग व्यवस्थाएं करनी होती है। इन लोगों का कहना है कि देश में हर हर साल करीब 5-6 राज्यों में चुनाव होते हैं। इससे विकास कार्यों में खलल बाधा पड़ता है। लिहाजा, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए।

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के पक्ष में लॉ कमीशन 

आपको बता दें कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी ‘एक देश एक चुनाव’ के पक्ष में हैं और इसकी वकालत करते रहते हैं। मई 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के आने के कुछ दिन बाद से ‘एक देश और एक चुनाव’ को लेकर बहस शुरू हो गई थी। इसके बाद दिसंबर 2015 में लॉ कमीशन ने वन नेशन-वन इलेक्शन पर एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें बताया था कि अगर देश में एक साथ ही लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कराए जाते हैं, तो इससे करोड़ों रुपए बचाए जा सकते हैं।

सरकार के लिए आसान नहीं ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’

वहीं, कानून के जानकारों का कहना है कि सरकार ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर संसद में कानून बना सकती है, लेकिन इसके लिए दो-तिहाई राज्यों की सहमति जरूरत होगी। ऐसे नॉन बीजेपी पार्टियों की सरकारें इसका विरोध करेंगी। देश में अगर एक साथ चुनाव कराए जाते हैं तो सवाल उठता है कि जिन राज्यों में अभी हाल में चुनाव हुए और सरकारें बनी है उन्हें किया बर्खास्त कर दिया जाएगा? ऐसे में इसको लेकर कई कानूनी अड़चनें भी आ सकती हैं।


  1. one nation one election
  2. one nation one election – pros and cons
  3. one nation one election essay 600 words
  4. one nation one election argument
  5. one nation one election article 172
  6. one nation one election under which article
  7. one nation one election byju's
  8. one nation one election essay upsc
  9. one nation one election essay 200 words
  10. one nation one election essay pdf
  11. one nation one election essay 500 words
  12. essay on one nation one election
  13. essay on one nation one election in hindi
  14. one nation one election upsc essay
  15. one nation one election forum ias
  16. one nation one election introduction
  17. one nation one election ipleaders
  18. one nation one election essay in 200 words
  19. implementation of one nation one election
  20. one nation one election jagran josh
  21. one nation rules
  22. merits of one nation one election
  23. one nation one election article number
  24. one nation one election prs
  25. one nation one election pdf
  26. one nation one election policy essay
  27. one nation one election paragraph
  28. one nation one election pib
  29. one nation election promises
  30. one nation one election upsc drishti ias
  31. one nation one election comes under which article
  32. oneida nation election
  33. youtube one nation under a groove
  34. z nation election day
  35. election onondaga county
  36. one nation one election essay 300 words
  37. eu4 one nation to rule them all
  38. 7 nation army one hour
  39. 7 on 7 national championship
  40. 9 one one