BPSC बिहार लोक सेवा आयोग अध्यापक पद: नियुक्ति पत्र पाकर चेहरों पर खिली मुस्कान

40

रिपोर्ट:- विशाल कुमार कसौधन
डिप्टी स्टेट ब्यूरो चीफ MNT NEWS BHART U.P

निचलौल स्थित/ सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल के प्राचार्य डा सुनील पांडेय ने अर्किता पांडेय s/o स्वर्गीय उमेश पांडेय रुदलापुर निवासी को BPSC बिहार लोक सेवा आयोग से अध्यापिका पद पर चयनित होने की बधाई दीं एवं मिष्ठान खिलाकर उनका अभिनंदन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की आपको बता दें
अर्किता पाण्डेय सरस्वती देवी महाविद्यालय से डी एल एड 2019 बैच की प्रशिक्षु रही

अर्किता पाण्डेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार तथा गुरु जनों को बताया आपको बता दें कि वहीं
महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं यह सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी उन्होंने कहा कि आपको और कठिन परिश्रम करके upsc की परीक्षा पास करने के लिए प्रयास करना चाहिए हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हैं