सिद्धार्थनगर: एक साथ उठी दो युवकों की अर्थी, रो पड़ा गोनहाडीह

51

सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के गोनहाडीह गांव से शुक्रवार को दो युवकों की अर्थी एक साथ उठने से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
यह दृश्य देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। होली के एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार की रात बाइक से जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस दुःखद घटना से गांव में होली का उत्सव मातम में बदल गया।
क्षेत्र के गोनहाडीह गांव निवासी विक्रम लोधी (26) एवं शिवदास निषाद (28) बृहस्पतिवार की रात बाइक से बांसी जा रहे थे। अभी वह बांसी-धानी मार्ग स्थित गोहर-पटखौली चौराहा के बीच पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सड़क के बगल पेड़ से टकरा गई। इसमें विक्रम एवं शिवदास बुरी तरह से घायल हो गए। रात में गश्त कर रही पुलिस ने दोनों को संयुक्त चिकित्सालय बांसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शव का पीएम करवाने के बाद लाश परिवार वालों को दे दी गई, लेकिन शुक्रवार देर शाम जब शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव से एक साथ दो अर्थी उठी, तो परिवार वालों की चीख पुकार सुनकर सारा गांव रो पड़ा, जिसको देखो उसी की आंखों से सिर्फ आसूं निकल रहे थे। गांव के राज देव, ध्रुव कुमार, महेश प्रसाद, विजय कुमार, पटेश्वरी, खदेरू, बलिराम, परमेश्वर, परशुराम, कन्हई, बुधिराम, अर्जुन आदि लोगों ने गांव में एक साथ दो युवकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।