बस्ती: कपड़े फाड़कर मारापीटा, केस

36

बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र के कोहरायें गांव में कपड़ा फाड़ने व पीटने का मामला सामनेे आया है। इसमें पुलिस ने केस दर्ज किया है। गांव के रवि वर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि होली के दिन करीब 12 बजे वह अपनी बाइक से शिवांश तिवारी को लेकर जा रहा था। तभी विपक्षियों ने उसे पकड़ लिया और कपड़ा फाड़ने लगे। मना किया तो अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारापीटा। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने गांव के मुकेश वर्मा, उत्कर्ष वर्मा, मनीष जायसवाल और दीपू के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।